अजनबी अपने ही घर में

तेरी बातों में आ कर रख दिया है,
ले, हमने दिल जला कर रख दिया है।

जहाँ पर बे-कली थी, उस जगह पर
किसी ने सब्र ला कर रख दिया है।

वो तेरा हिज्र है कि जिसने कमरा
किताबों से सजा कर रख दिया है।

तेरी तस्वीर लगनी थी जहाँ पर,
वहाँ शीशा लगा कर रख दिया है।

बहुत खुश हूँ कि जाने किस जगह पर
तेरे ग़म को छुपा कर रख दिया है।

मैं समझा था रिप्ले आयेगा कुछ
तुमने डिलीट करा कर रख दिया है

बोलती है कलम ये जान लो तुम
जो तुमने लब कटा कर रख दिया है

अजनबी क्यू न होता अपने घर में
मैने रिश्ते भुला कर रख दिया है

बोझ ढोया है इस तरह से मैने
जिस्म सारा गला रख दिया है

रोग मिटता नहीं है ये दावा से
ज़हर कैसा पीला कर रख दिया है

बहुत खुश था के अल्फ़ाज़ ए सुकू से
नए मेंबर से मिला कर रख दिया है

ज़हेन कमज़ोर हैं ज़ाकिर तुम्हारा
जो वादों को भूला कर रख दिया है

@Zakir _sahab
Qualifier round
Bolti kalam

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *