शब्दो की ताकत कलम से आवाज़ तक
विषय कलम बनाम तलवार
*कलम*
कलम ने लिखे संविधान और
कितने वेद पुराण लिखे
नज़्म ग़ज़ल और गीत गान
सारे इतिहास महान लिखे
लिखे नाम उन वीरों के
जो थे देश की शान लिखे
जीवन से मिटा के अंधकार
फिर इसको रौशन दान लिखे
हाथों में अगर हो शिक्षक के
हर छात्र का ये कल्याण लिखे
लेखक इसको जो थामे वो
इसको अपनी फिर जान लिखे
*तलवार*
तलवार ने युद्ध लड़े कितने
इतिहास में सब ने पढ़े जितने
दुश्मन की नींद उड़ाई है
ये धार दार जब आई है
तलवार उठाई नारी ने
जब बात धर्म की आई है
लहू बहा है कितनो का
कितनो की लाज बचाई है
मात भवानी ने इससे
असुरों की बलि चढ़ाई है
जब जब अधर्म बढ़ा जग में
तब तब ये काम में आई है
*श्रेष्ठ कौन*
धार दार हैं दोनों ही
कठिन ये बड़ा बताना है
श्रेष्ठ कौन है दोनों में
मुश्किल ये तो कह पाना है
जैसा चले ज़माना है
दोनों का साथ ही पाना है
अकेली एक अधूरी है
इस युग में दोनों ज़रूरी है
एक करे जीवन को रौशन
एक करती रक्षा पूरी है
Prashant Tiwari
Jabalpur Madhya Pradesh