सीरीज वन प्रतियोगिता : 03
” जयघोष ”
विषय : जुनून ही पहचान
मैं जुनून-ए मसाफ़त में घर से निकला था,
मैं खुद की पहचान बनाने घर से निकला था…
..
आबोहवा ने रोका,मैं कर-गुजरने निकला था,
बेड़ियाँ थी पैरों मे, जब मैं अकेला निकला था…
..
कितनी बे-अदब है दुनियां, फिर ये जाना था,
ठोकरों में बसर कर, वक़्त वो निकाला था…
..
हर्फ़ हर्फ़ परेशाँ,मैं एक आग जला निकला था,
नाकामियों का धुआँ,मेरी मेहनत से निकला था…
..
अज़ाब-ए सफ़र फिर जुनून से निकला था,
मुक़म्मल होना,ऐसा जैसे मैं आग से निकला था…
..
एक दफ़ा लगा ख़त्म,उस हालत-ए-हाल में था,
चश्म-ए-तर ऑंखें देख,खुदा का सर पे हाथ था…
..
कबीर बे-सबब अपनों ने,हरदम मुझे टोका था,
किस से हूँ खफ़ा,खुद से खफ़ा होकर निकला था…
..
मसाफ़त = नशा होना, अज़ाब = संघर्ष
Kabir pankaj