न्यूज एंकर बनाम न्यूज

*नमन अल्फ़ाज़ a सुकून मंच* 🤗

*टॉपिक – न्यूज़ एंकर बनाम न्यूज़*

*चरण – द्वितीय*

न्यूज चैनल वाले अपनी एक अलग पहचान बनाते है __
देश, दुनियां की ख़बर से जब सबको रूबरू कराते हैं।

सर्दी हो गर्मी या बरसात या कोई मौसम_
ख़ास बात ये है कि कभी नहीं रुकते हैं इसके क़दम।

हर ख़बरों से घर बैठे लोगों को हर खबर से अवगत कराते हैं __
कहां, क्या चल रहा है बारीकी से बताते हैं।

इसके सवालों से कैमरों की नज़रों से सेलिब्रिटी भी भागता है __
देख कर मीडिया को फ़िर आंखें चुराता है।

है इसमें बहुत पावर जो इसे कमज़ोर समझते हैं __
मीडिया के सवालों से सब डरते हैं।

बातों ही बातों में ये सारे सवाल पूछ कर निकाल लेते हैं __
दबे हुए मुर्दे को भी न्यूज चैनल वाले उखाड़ देते हैं।

न्यूज चैनल से ही हर खबर मिलती है _
खोलो न्यूज कभी भी मिलेगी ताजा खबर, सुबह हो या फिर जब शामें ढलती है।

सोचा है कभी कितने लोग हैं इसके पीछे, जो इतने ख़बरों को जुटाते हैं _
कहां क्या हुआ “एक एक कर सब ख़बरें बताते हैं।

कुछ लोग नहीं इज्ज़त करते हैं इसे, जब ये बड़े लोगों के पीछे भागते हैं __
सोचा है कभी, भारी भरकम भीड़ में घुसकर ये कितने मेहनत से तो कुछ ख़बरों के लिए दिन रात जागते हैं।

हमले हो युद्ध या फिर सरकार की ख़बरों को तुरंत बताते हैं __
फ़ैला है हर तरफ़ जाल इसके, हर ख़बरों रिपोर्ट वाले को जुटाते है।

ये जो तुम AC में बैठे रिमोर्ट से टीवी ऑन करके, जो एंकर तुम्हें ख़बरों को सुनाते हो __
यकीं मानो इसके पीछे दिन रात की मेहनत है उसकी जो जाग कर भी तुम्हें हर ख़बरों से अवगत कराते हैं।

बड़े रिस्क लेके करते हैं काम _
फ़िर भी नहीं मिलता है इसे वो सम्मान।

पहले लोग अख़बार का इंतजार करते थे _
फ़िर बारीकी से सभी ख़बरों को पढ़ते थे।

गया वो समय अब दुनियां डिजिटल हो गई है _
टीवी ऑन करते ही अब देश, दुनियां की सारी खबरें मिल रही हैं _!!

पत्रकारिता सबके बस की बात नहीं है _
आसान है क्या लगातार बोलते रहना घंटों तक बिना रुके।

नजरें हर कोई कैमरे से नहीं मिला पता है __
एक सवालों के जवाब देने से भी आदमी अक्सर घबराता है।।

पैसों वालों का, रिश्वत लेने वालों का ये पोल खोला करता है __
बड़े आदमी भी जवाब देने से पहले, मीडिया वाले से डरता है।

न्यूज एंकर बनाम न्यूज की बात ही अलग है __
खबरों को लाते हैं पहले, इसके जाल तो हर जगह – जगह पर है।।

*लेखिका – शारदा ठाकुर बिहार* ✍️ 🌻

Updated: July 28, 2025 — 11:31 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *