मेहनत एक मूलमंत्र

विषय *मेहनत एक मूलमंत्र*

मेहनत से जो भी कार्य करे
वो जीवन का उद्धार करे

मेहनत से मिले सफलता भी
जो संघर्षों को पार करे

मेहनत सभी में होती
चाहे नौकरी या व्यापार करे

सफलता उसी को मिलती है
मेहनत जिसमें भी पलती है

मेहनत ही मूल मंत्र है
सफलता का ये ही यंत्र है

मेहनत आधार है जीवन का
मेहनत ही सार है जीवन का

मेहनत से हर मुश्किल भी पल में पार हो जाती है
मेहनत ही वो चुंबक है जो पास सफलता लाती है

जीवन में अगर कुछ करना है
फिर मेहनत से क्यूं डरना है

डूब के पार उतरना है
मेहनत अपार जो करना है

मेहनत लक्ष्य प्राप्ति है
ये ही दुख को काटती है

जब मिले सफलता मेहनत से
फिर सारे सुख ये बांटती है

मेहनत के लोहे में गर जो खुद को पिघलाता है
सोना सफतला का बन कर फिर वो ही निकल के आता है

@ Prashant Tiwari

Updated: September 2, 2025 — 10:42 am

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *