मैं समय से शिकवा नहीं करता

समय का सदुपयोग करता हूं, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
समय के अनुकूल चलकर कार्य करता हूं, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
आती जाती मुश्किलों से डटकर मुकाबला करता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
जीवन के संघर्ष को पार कर खुश होता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
मैं असंभव को संभव कर दिखाता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
जीवन के उतार चढ़ाव में एक सा रहता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
जिंदगी के हर लम्हें खुशी से जीता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
हर नई बातों को सीखने की कोशिश करता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
जिंदगी एक पहली है, उसे सुलझा कर आगे बढ़ता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
अजनबी लोगों से दोस्ती का हाथ बढ़ाकर, नए रिश्ते बनाता, मैं समय से शिकवा नहीं करता l
सफर जिंदगी का ऐसे ही चलता, ये समझ मुसाफिर हौसलों से जीत होती l
शिकवा शिकायतों से क्या मिलता, आगे बढ़ जिंदगी बहुत हंसी है l
@ प्रमोद पटले, रायपुर (छत्तीसगढ़)

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *