मैं समय से शिकवा नहीं करता

विषय ____मैं समय से शिकवा नहीं करता

अच्छा ,उसके दिल को रुसवा नहीं करता
,,,,,,मैं समय से शिकवा नहीं करता

रोज़ रो रो  कर  गुज़ारता  है  वो  राते
फिर कहता ,,मै समय से शिकवा नहीं करता

बचपन था तो मांगा करता था जवानी
और कहता ,,मै समय से शिकवा नहीं करता

आई जवानी तो चाहा आ जाए बचपन
और कहता,, मै समय से शिकवा नहीं करता

कुछ वक्त की देरी से उसकी रेल छूटी
फिर कहता,, मै समय से शिकवा नहीं करता

मेरा बुरा होता रहता है हर एक बार
पर मैं,, समय से शिकवा नहीं करता

जो हो रहा है मेरी तकदीर में है लिखा
इसलिए तो, समय से शिकवा नहीं करता

जिस तरह बीत रही ,,बिताऊंगा उम्र भर
मगर मैं,,समय से शिकवा नहीं करता

हर बात पर तो यार गिला नहीं बनता
हां मैं,,समय से शिकवा नहीं करता

मैंने सहना सिखाहै हर दर्द खुशी से
अजी मैं,,समय से शिकवा नहीं करता

छिन गया सब ,,मगर जान बाकी है
इसलिए तो,, समय से शिकवा नहीं करता

जिंदा हु इस ख्याल से,,के मरना है एक दिन
बस इसलिए,, मैं समय से शिकवा नहीं करता

@ zakir_sahab
Round one

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *