टॉपिक:-मैं समय से शिकवा नहीं करता
मैं समय से शिकवा नहीं करती,
हर पल को जीने की कोशिश करती हूँ।
बीतते लम्हों को रोक नहीं सकती,
पर उन्हें यादगार बनाने की कोशिश करती हूँ।
समय की चाल को बदल नहीं सकती,
पर अपनी सोच को बदलने की कोशिश करती हूँ।
वक्त की मार को सहन करती हूँ,
पर हार नहीं मानती, आगे बढ़ती हूँ।
समय से शिकवा नहीं करती,
क्योंकि हर पल में कुछ नया सीखने को मिलता है।
मैं समय के साथ तालमेल बिठाती हूँ,
और जीवन को नए दृष्टिकोण से देखती हूँ।
समय की कीमत समझती हूँ,
और हर पल को सार्थक बनाने की कोशिश करती हूँ।
मैं समय से शिकवा नहीं करती,
क्योंकि जीवन की सच्चाई यही है।
मैं अपने जीवन को पूरी तरह से जीती हूँ,
और हर पल को भरपूर तरीके से जीने की कोशिश करती हूँ।
मैं समय के साथ समझौता नहीं करती,
पर अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती हूँ।
©प्रियंका नरसाळे
Round 1