मोहब्बत का लॉगआउट

” मोहब्बत का लॉगआउट ”

सर पर एक बोझ हो गया है,
रूहानी इश्क़ जैसे खो गया है…
मैं सवाल का जबाब ढूढ़ता हूँ,
क्या इश्क़ भी दिखावा हो गया है…
..
हर कोने मे एक बीमार हो गया है,
इश्क़ इश्क़ नहीं बबाल हो गया है…
हीर रांझे का ये हाल हो गाया है,
ज़िस्म पाना ही प्यार हो गया है…
..
कौन ‘जॉन साहब’बनना चाहता है,
हालत के साथ महबूब बदल जाता है..
फ़िल्मे देख देख कर ये हाल है,
इंस्टा पे सच्चा प्यार मिल जाता है…
..
तकनिकी इसतरहा हावी हो गयी,
प्यार का अपग्रेड वर्जन मिल जाता है…
पैसा हो तो सब नुक्स दब जाता है,
दिलसे इश्क़ भी लॉगआउट हो जाता है…
..
खैर हम ठहरे आदम ज़माने के वासी,
ज़िस्म नहीं रूहानी इश्क़ ख़ोजते है…
कबीर’ पागल कहते,हम गजले लिखते है,
दुनियां खफ़ा है,दुनियां से नहीं लगते है….
..
हम लब्ज की हेरा फेरी नहीं कर पाते है,
दस्तूर ए दुनियां,हिसाब से बदले नहीं है..
झूठ फरेब का जरिया बन गया इंटरनेट,
कमाल ये है की, नकाब बहुत बिकते है…
..
बिडंबना देखो इंटरनेट पे हजारों दोस्त है,
और लोग डिप्रेशन में ख़ुदकुशी कर लेते है…
समझ नही आता जज़्बात सस्ते क्यों है,
और फ़ोन इतने-इतने महंगे क्यों हो गए है…

~kabir pankaj

Updated: July 25, 2025 — 4:15 pm

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *