वो तोड़ती पत्थर

प्रतियोगिता : काव्य के आदर्श
विषय : वो तोड़ती पत्थर

जिम्मेदारीयाँ घर की उसने उठा रखी है,
वो तोड़ती पत्थर,दो निवाला कमाती है…
..
हाथों में छाले,वो सारी रात कराहती है,
दो बच्चे हैं, बस उन्हें देख मुस्कुराती है…
..
सूरज भोर करे,उससे पहले उठ जाती है,
चूल्हा-चौका,भगवान को सर झुकाती है…
..
देखती है जब भूख से बिलखते बच्चों कों,
दरिद्रता हावी हो, मन ही मन रुलाती है…
..
तस्वीरें देख,अकस्मात शिथिल हो जाती है,
भाग्य ने छिना सब,ह्रदय विरक्त हो जाती है..
..
फिर वोही अगली सुबह खुद को बहलाती है,
शरीर चर-चर करता,समेट कर खुदको उठाती है…
..
सूर्य है तमतमाता, रूप को यूँही झुलसाती है,
श्वेत रंग है,धीरे धीरे श्याम रंग डलती जाती है…
..
दिन भर पाषाण तोड़,थक के चूर हो जाती है,
कांपते है हाथ उसके,जब वो रोटियां बनाती है…
..
चूल्हे में यौवन जलता,यूँहि राख होती जाती है,
सजना सभरना भूल,हालातों से लड़ती जाती है…
..
कबीर जिंदगी का मसला,हल करना पड़ता है,
हाल खराब हैं तो हैं ,पर बसर करना पड़ता है…

Updated: August 7, 2025 — 2:45 pm

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *