कविता प्रतियोगिता: शब्दों की अमृतवाणी
शीर्षक : जिंदगी एक संघर्ष
जिंदगी में अनेक मोड़ आयेंगे
कभी धूप तो कभी छांव बनकर
हमको बहुत कुछ सिखलाऐंगे ।
गर जो कठिन परिश्रम का जानेगा मोल
वहीं कहलाएगा सबसे अनमोल ।
पैसे कमाने की खातिर हर कोई उत्सुक रहते हैं
कोई अभिलाषा से तो कोई इसे मजबूरी में करते हैं।
कठिन परिश्रम किसान दर्शाते हैं
कड़ी धूप में अपने बदन को तपाकर
अपने पारिश्रमिक को हासिल तभी कर पाते हैं।
दूसरी और मकान बनाने वाले कारीगरों और मजदूरों की और भी देखिए
दिन रात अपने परिवार की खातिर
हर चुनौती का सामना आसानी से जो के जाते हैं।
जिंदगी एक संघर्ष है ,
कांटो के मार्ग पर न जाने
कितने इम्तिहान मिलेंगे
पर जो चलते जाएंगे अविरल यहां
मंजिलों में उन्हीं की फूलों के हार मिलेंगे ।
पथिक इस पथ पर चलते हुए
जो कांटो और चुनौतियों से
मिलकर आगे बढ़ जायेगा
विश्वास रखो वही आगे चलकर
विश्व विजेता बन पाएगा ।
फाइनल चरण प्रतियोगिता
स्वाति सोनी ✍️