जलवायु परिवर्तन, कौन जिम्मेदार

प्रकृति से छेड़छाड़ कर,कितना बदला है,
कहीं पहाड़ काटे,कहीं जंगल से बर्बरता है…
मानव खुद के सुकून खातिर खेल खेला है,
जंगल में बसर कर, पशुओ को काटा है….
..
आधुनिकता के चक्कर में जहर उगला है,
कारखानो का हरपल वायु दूषित करना है…
रासायनों का प्रयोग, लालच का नतीजा है,
अत्यधिक खनन कर,प्रकृति चक्र तोड़ा है,…
..
नतीजा है सामने, जलवायु का परिवर्तन,
कहीं अतिवृष्टि, कहीं अनावृष्टि होना है…
भर्मण के लिये पहाड़ो पे बनाया ठिकाना है,
खचरा फैला वहां भी, संतुलन बिगाड़ा है…
..
कम हिमपात,भू-स्खलन का फिर होना है,
तबाही का मज़र,प्रकृति का प्रकोप देखा है…
मानव ही बना है, मानव विनाश कारण है,
जलवायु तो अन्यथा बस प्राणदायक है…
..
आधुनिकता के चक्कर में इंसां पागल है,
दिखता है विनाश,फिर भी खुद पे क़ायम है…
जलवायु परिवर्तन, सोचो कौन जिम्मेदार है,
यहां मानव ही मानव का कर रहा विनाश है…

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *