सलाम तिरंगा

बात गर वतन की है तो बस यही पहचान है
लहू के एक-एक कतरे में बहता हिन्दुस्तान है

कुछ कर गुज़रे कि , जहाँ में हो नाम इसका
है अपनी यही ख्वाहिश , दिल में यही अरमान है

अपनी माट्टी से उल्फ़त अपने वतन से मोहब्बत
है मज़हब हमारा , यही धर्म , यही इमान है

तीन रंगों से मिलकर बना हमारा तिरंगा
ख़ुशहाली , हरयाली , अमन का पैग़ाम है

कम होने न देगें हम कभी तेरी इज़्ज़त
ऐ तिरंगा ! तुझे सौ बार सलम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *