कविता प्रतियोगिता: शब्दों की ताकत ( कलम से आवाज़ तक)
शीर्षक: कलम और तलवार
कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है,
इसकी लेखनी की छवि जग में सबसे निराली है।
करती है जो शब्दों के प्रहार
तलवार से भी तेज होती है इसकी लिखावट की धार।
कभी भी कम ना आंकना इसकी महानता
शब्दों के माध्यम से हर संदेश समझने के
इसी पक्ष से होती है इसकी सम्पन्न गुणवत्ता।
तलवार चाहे करती है तेज वार
गर कलम की भूमिका को करना पड़ेगा स्वीकार
शारीरिक चोटों से करती है मयान छलनी
कलम की स्याही के भावों में होती है आत्मीय लेखनी।
है सर्वश्रेष्ठ एक कलम की पुकार
जिसकी लिखावट के देती है
लेखकों की चेतना में स्फूर्ति का संचार।
वीरों ने बेशक था तलवारों से वीरता को दर्शाया
गर उनकी वाणी और छंदों की रचना ने हमें
बुद्धिमता, साहस व कवियों के सम्मान का पाठ है पढ़ाया।
काव्य की जो शोभा बढ़ाती
और शिक्षक से लेकर हर क्षेत्र के
लोगों को अपनी महत्ता को समझाती।
जिसने निरक्षरता को दूर भगाकर
साक्षरता को किया साकार।
उसी कलम ने है बनाया वर्तमान को
एक नवीन ,आधुनिक,और समरसता का संसार ।
स्वाति सोनी
स्वाति की कलम से ✍️
कविता प्रतियोगिता: प्रथम चरण
