तेरे आने से

िषय : तेरे आने से

इश्क़ इबादत है, ये सभी मानते हैं,
दिल जो टूटे — फिर कहाँ मुस्कुराते हैं।

इश्क़ की हर कहानी अधूरी ही होती है,
तू ना हो साथ, तो दिल में जान कहाँ होती है।

चलती हवा भी तुझसे इजाज़त लेती है,
तू हो जब पास, तो दुनिया भी प्यारी लगती है।

सुबह की रोशनी तेरा नाम लेती है,
तेरे बिना साँसें भी अधूरी सी लगती हैं।

तेरे बिना कुछ माँगा नहीं खुदा से,
आरज़ू भी थम गई तुझे माँगने के बाद से।

रास्ते में खिल जाते हैं फूल तुझे देखकर,
खुशबू भी रुक जाती है तुझे मुस्कुराता देखकर।

तेरे हाथों में जब मेरा हाथ होता है,
हर दर्द चुपचाप कहीं खो जाता है।

ना कोई वादा, ना कोई कसमें ज़रूरी हैं,
तेरी आंखों की ख़ामोशी में ही सब मंज़ूरी है।

लिखते लिखते सुबह हो गई
अपनी तो सुबह – रात तेरे नाम हो गई |

तेरे आने से मेरी किताब मुकम्मल हो गई,
हर पन्ने में तेरा नाम, हर ख्वाहिश पूरी हो गई।

©️®️ Malwinder kaur✍️

Updated: September 27, 2025 — 9:45 pm

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *