Category: Urdu Shayari

🌹इश्क़-ए-ख़ुदा🌹

प्रतियोगिता- दिल से दिल तक। शीर्षक-🌹इश्क़-ए-खुदा🌹 उसकी आंखे – समंदर सी गहरी मोहब्बत की कहानी है , नजरों से मिले नजर मचलती जवानी है । नीलकमल से कंटीले नैनो की बात है , लबों से माथे का चूमना सुकू जन्नत-सा है ।। उसके होंठ – नाज़ुक लबों की उपमा ,कमल की पंखुड़ी है , लबों […]

तेरे आने से

िषय : तेरे आने से इश्क़ इबादत है, ये सभी मानते हैं, दिल जो टूटे — फिर कहाँ मुस्कुराते हैं। इश्क़ की हर कहानी अधूरी ही होती है, तू ना हो साथ, तो दिल में जान कहाँ होती है। चलती हवा भी तुझसे इजाज़त लेती है, तू हो जब पास, तो दुनिया भी प्यारी लगती […]

हुस्न

हुस्न की तारीफ़ में, न जाने कितनी ग़ज़लों को नाम मिला… लब-ओ-रुख़सार से, नज़्म-ए-जमाल का पैग़ाम मिला… पर्दे में रख्खा उन्हें… मगर रज़ कहाँ रज़ रहा… हर कोचे-कोचे में… उनके जल्वा-ए-गुलफ़ाम मिला… वो दिखती हैं क़यामत… या क़यामत ढलती है उनसे… दीदार-ए-नाज़नीं से… आफ़ताब-ए-गुलिस्ताँ मिला… सौदा-ए-दिल में… आशिक़ नियाज़ बे-ख़ुद-ओ-मस्त हुआ… साक़ी-ए-निगाह से… हर दम […]

मेहनत- एक मूलमंत्र

*प्रतियोगिता-3* *चरण- 1 जयघोष* *विषय : मेहनत : एक मूलमंत्र* बैठ मत तू अपनी किस्मत पर, कुछ पाना है तो मेहनत कर । थोड़ी सी तू हिम्मत कर, कर जतन और ज़हमत कर । रख हौंसला और मकसद कर, परेशानियों को तू रुख़सत कर । काम से तू मोहब्बत कर, काम में तू सदाक़त कर […]

कलम की धार,, तलवार से तेज़

विषय _____कलम की धर,,, तलवार से तेज़ कलम की नोक में जबसे ये धार आई है तेज़ धार की तलवार डगमगाई है सलीका हमको बताया हिसाब करने का हमारे हक में जो होने लगी बुराई है तमाम हटने लगे चार साज़ी से पीछे जब अपने हक में हमने कलम उठाई है जब से समझ आई […]

मैं समय से शिकवा नहीं करता

विषय ____मैं समय से शिकवा नहीं करता अच्छा ,उसके दिल को रुसवा नहीं करता ,,,,,,मैं समय से शिकवा नहीं करता रोज़ रो रो  कर  गुज़ारता  है  वो  राते फिर कहता ,,मै समय से शिकवा नहीं करता बचपन था तो मांगा करता था जवानी और कहता ,,मै समय से शिकवा नहीं करता आई जवानी तो चाहा आ जाए बचपन और कहता,, […]

अजनबी अपने ही घर में

तेरी बातों में आ कर रख दिया है, ले, हमने दिल जला कर रख दिया है। जहाँ पर बे-कली थी, उस जगह पर किसी ने सब्र ला कर रख दिया है। वो तेरा हिज्र है कि जिसने कमरा किताबों से सजा कर रख दिया है। तेरी तस्वीर लगनी थी जहाँ पर, वहाँ शीशा लगा कर […]