Mungeri lal ke haseen sapne

हास्य कविता
मुंगेरी लाल के हसीन सपने

एक दिन आई सब पर शामत
या आने वाली थी कयामत
देखा मुंगेरीलाल ने एक सपना
नामुमकिन था जिसका हो सकना
बंबई पहुँचा सपने में
खोया फिर वो अपने मे
सपने उसके राजेश खन्ना
जैसे कोई सेठ धन्ना
फ़टी थी धोती फ़टी लँगोटी
खाने को भी नहीं थी रोटी
सूरत उसकी तबे के जैसी
छोटी आँखे नाक थी मोटी
फ़िर भी बनना चाहता नायक
पर बन बैठा था खलनायक
चाहता था राज बब्बर का,
अभिनय मिल गया गब्बर का
सोचा हीरो बन जाऊंगा
हीरोइन संग गाना गाऊंगा
दीपिका,करीना और विपाषा
मेरी थी बस इतनी आशा
किस्मत को कुछ ओर मंजूर था
मुंगेरी बड़ा मज़बूर था
उम्मीद नहीं हारूंगा
हीरो बनके मानूंगा
फिर…….
बसंती का दृश्य आया
मुंगेरी लाल मुस्कुराया
जैसे ही बसंती पास आई
मुंगेरी की सांसे थम आई
बसंती जोश मे नाच रही थी
मुंगेरी की चाहते जाग रही थी
जैसे ही….
बसंती के साथ मुंगेरी नाचा
गिरा उम्मीदों का ढांचा
टूटी खाट गिरा धड़ाम
मुँह से निकला हाय राम
मुंगेरी नींद से जागा
टूटा सपनो का धागा
हाय!
मुंगेरीलाल लाल के हसीन सपने
कमर तुड़वादी उसकी तुमने
जागृति नागले

Updated: September 22, 2025 — 12:06 pm

The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *