प्रतियोगिता- शब्दों की ताकत-कलम से आवाज तक
सीरीज एक -(प्रतियोगिता दो )
Topic- शब्दों से बदलाव
……………………………..
.
शब्दों का ही जादू है,
जो दुनिया बेकाबू है,
माँ के शब्दों में जादू हैं,
प्रेमी के शब्दों से दिल
हो जाता बेकाबू है,
शिक्षक जब देते ज्ञान,
सम्पूर्ण समाज का हो,
जाता कल्याण, साधू ,
अपने शब्दों से कर देतें,
समाज का निर्माण, नेता,
का हो जाता काम तमाम,
जब जनता जान जाती इनका काम,
घर बदला ,गाँव बदले समाज,
बदले बदल जायेंगे शहर और देश
जब शब्दों से मिले संदेश….!!!!
प्रकृति आयी जल आया,
ध्वनि आयी शब्द आया,
आयी मात्राएं भाषा आयी,
शब्दों के समूह का संचार,
हुआ, वेद,पुराण,संस्कृत,
संस्कार इतिहास,समाज ने,
उल्लेख किया सभ्यता संस्कृति,
ने समाज का मिलकर निर्माण,
किया हजारों सालों की परम्पराओं,
ने धीरे धीरे बदलाव किया,
बेहतर समाज का विकल्प दिया
शब्दों के चक्रव्यूह से कोई न बचा
शब्दों ने ही तुमको मुझको एक
उज्जवल कल दिया समाज में
सम्पूर्ण होने का भविष्य दिया..!!!
रुचिका जैन
फाइनल राउंड
अल्फाज़ ए सुकून