शीर्षक – माँ भारती के नाम प्रिय माँ भारती, चलो वीरता और साहस लिखते हैं आज हम, लिखते हैं गाथा शहीदों की अपने लहू से हम, ज़ज्बा जिनका कम ना हुआ कभी लड़ते-लड़ते, मर मिटे जो हँसते-हँसते मातृभूमि की बलिवेदी पर। त्याग की बूंदों से सिंचा है आज़ादी का वृक्ष, शौर्य की कहानियाँ हर शाख […]